Bihar Home Guard New Vacancy 2025 Online Apply: बिहार सरकार के द्वारा गृह रक्षा वाहिनी संगठन की सह महासमादेष्टा शोभा ओहटकर ने 78वां स्थापना दिवस समारोह के शुभ अवसर पर 06 दिसंबर 2024 को 28,000 रिक्त सीटों पर Bihar Home Guard New Recruitment के लिए घोषणा की है इसके लिए बहुत जल्द Official Notification जारी किया जाएगा इंटरेस्टेड छात्र एवं छात्राएं नेक्स्ट मंथ 2025 से Home Guard Bharti के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे
Bihar Home Guard New Vacancy 2025 Online Apply
Bihar Home Guard New Vacancy 2025 Online Apply Date: बिहार में होम गार्ड की नई भर्ती का ऐलान हो गया है। गृह रक्षा वाहिनी संगठन (Home Guard) ने 2024 में 28,000 नए पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है। यह बिहार के युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है, खासकर उन उम्मीदवारों के लिए जो सुरक्षा सेवा में योगदान देना चाहते हैं। बिहार सरकार के अनुसार, वर्तमान में होम गार्ड की कुल संख्या लगभग 36,000 जवानों की है। लेकिन राज्य की बढ़ती सुरक्षा आवश्यकताओं को देखते हुए इस संख्या में विस्तार करने की योजना बनाई गई है।
Overall Bihar Home Guard New Recruitment 2025 Official Notification
Article | Bihar Home Guard New Vacancy 2025 Online Apply |
Department | Bihar Home Defense Department |
Application Accept Mode | Online |
Home Guard Apply Start Date | Next month in 2025 |
Official Notification Release Date | Very Soon |
Eligibility Criteria Bihar Home Guard New Vacancy 2025
इंटरेस्टेड छात्र एवं छात्राएं बिहार होम गार्ड के 28 हजार पदों पर भर्ती के लिए कुछ पात्रता शर्तें निर्धारित की गई हैं, जिनका पालन करना अनिवार्य है:
- आवेदक को भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थाओं से कम से कम 12वीं पास होना आवश्यक है।
- आवेदन के समय उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष के होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।
- आवेदक की हाइट पुरुष के लिए कम से कम 165 CM और महिला के लिए कम से कम 155 CM होना चाहिए।
- आवेदक के छाती की चौड़ाई केवल पुरुष के लिए कम से कम 79 CMS से अधिक होना चाहिए।
- आवेदक भारत के स्थायी निवासी होना चाहिए और इसके लिए उसे प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा।
How to Apply Bihar Home Guard New Recruitment 2025 Online?
अगर आप भी ऊपर दिए गए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के अनुसार एलिजिबल हैं तो Bihar Home Guard New Vacancy 2025 ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए निम्न चरणों को फॉलो करें:
- Step: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट “https://csbc.bihar.gov.in/” पर जाएं
- Step: उसके बाद “Bihar Home Guard New Vacancy 2025 Online Apply” पर क्लिक करें
- Step: उसके बाद “New Regitration” बटन पर क्लिक करें
- Step: उसके बाद रजिस्ट्रेशन में पूछे गए डिटेल्स को फुलफिल करें
- Step: उसके बाद “Submit” पर क्लिक करके ऑनलाइन “Payment” करें
- Step: उसके बाद “Registration No” और “Date of Birth” भर कर “Login” बटन पर क्लिक करें
- Step: उसके बाद आप अपना “Personal Details” और एजुकेशन “Qualification Details” इत्यादि को भरें
- Step: उसके बाद “Final Application Form” बटन पर क्लिक करें
- Step: उसके बाद प्राप्त “Online Receipt” को आप अपने पास सुरक्षित रख ले
References and Sources
यह लेख भारत में पॉपुलर मीडिया न्यूज़ रिपोर्टर जैसे हिंदुस्तान, प्रभात खबर और दैनिक भास्कर इत्यादि के पेपर कटिंग में दिए गए जानकारी से लिया गया है जिसे हम अपने दैनिक जीवन से जोड़ के आपके सामने आसान भाषा में प्रस्तुत करने की कोशिश किए हैं आप नीचे दिए गए लिंक का Use करके ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे ।
Latest News | Paper Cutting |
Saharsa Marshal Art | Bharti |
Conclusion for Bihar Home Guard New Bharti 2025
Bihar Home Guard Bharti 2024: सेंट्रल चयन बोर्ड द्वारा बिहार गृह रक्षा विभाग में सिपाही बहाली के लिए घोषणा कर दी गई है। जल्द ही सम्भावित 5640 पदों पर बिहार सिपाही भर्ती का आयोजन किया जा सकता है। बिहार स्टेट में सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक युवाओं के लिए जॉब पाने का यह एक बेहतरीन अवसर है।