Bihar Nyaya Mitra Kachahari Sachiv Recruitment 2024 Online Best

Bihar Nyaya Mitra Kachahari Sachiv Recruitment 2024 Online: बिहार न्याय मित्र एवं कचहरी सचिव भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन बिहार राज्य के ग्राम पंचायत विभाग के द्वारा 31 अक्टूबर 2024 को जारी किया है। इस नोटिफिकेशन में भर्ती से संबंधित जानकारी साझा की गई है, जिसमें 4450 पदों पर भर्ती कराने का आदेश दिया गया है।

Bihar Nyaya Mitra Kachahari Sachiv Recruitment 2024 Online

Bihar Nyay mitra And Kachahri Sachiv Vacancy 2024: पदों की संख्या पदों के अनुसार, रिक्त पदों की संख्या अलग-अलग निर्धारित की गई है। कुल 853 पंचायत में निर्धारित किए गए पदों पर भर्ती की जाएगी। कचहरी सचिव के लिए 1611 पद निर्धारित किए गए हैं, जबकि न्याय मित्र के लिए 2456 पद और संविदा के लिए 383 पद तय किए गए हैं।

Bihar Nyaya Mitra Kachahari Sachiv Recruitment 2024

Bihar Gram Kachhari Nayaya Mitra Vacancy 2024: पंचायती राज विभाग की ओर से एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। इस अपडेट के अनुसार पंचायती राज विभाग के अंतर्गत न्याय मित्र के 2456 पदों पर भर्ती की जा रही है। इस भर्ती को लेकर आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है कि इन पदों के लिए कौन आवेदन कर सकता है और उनके लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है। साथ ही इन पदों पर भर्ती किस तरह से की जाएगी, इसकी भी जानकारी सामने आ गई है.

Bihar Nyaya Mitra Kachahari Sachiv Recruitment 2024 Online

खुशखबरी! बिहार में कचहरी सचिव और न्याय मित्र की होगी भर्ती, 3000 से ज्यादा पद हैं खाली; किस जिले में कितनी सीटें Bihar Jobs: राज्य भर की 8053 पंचायतों में कचहरी सचिव के 7623 पद सृजित हैं। इसमें वर्तमान में 6117 कचहरी सचिव कार्यरत हैं। 7623 न्याय मित्र के सृजित पद में वर्तमान में 5319 कार्यरत हैं। बिहार पंचायत न्यायमित्र भर्ती का नोटिफिकेशन जारी को लेकर बहुत जल्द खुश खबरी मिलने जा रही हैं इस भर्ती के द्वारा 2230 पदों पर आवेदन किये जायेंगे। Bihar Nyaya Mitra Kachahari Sachiv Recruitment 2024

 

Author picture

Hello there. I am Vikash Kumar, an Indian digital entrepreneur. With a handful of years of practice and experiment, I’m here to help bloggers like you to create an outstanding blog and earn money from it.

Queries / Feedback

Powered by BihariGraphicPowered by BihariGraphic Social Button
error: Content is protected !!