Bihar Social Media Influencer Scheme 2024 Online Apply: बिहार सरकार ने बिहार सोशल मीडिया एवं अन्य ऑनलाइन मीडिया नियमावली 2024 को स्वीकृती दे दी है. यह वर्तमान समय में लागू हो चुका है इसके लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन भी 28 नवंबर 2024 को जारी किया गया था अब राज्य सरकार सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को विज्ञापन के लिए सरकार 50,000 प्रतिमाह रुपए देगी .
Bihar Social Media Influencer Scheme 2024 Rs 50k Per Month Apply Online
Bihar Social Media New Scheme 2024: इस योजना में राज्य एवं देश के हर एक सोशल मीडिया स्पॉन्सर क्रिएटर अपना आवेदन दे सकता है आवेदन करने के लिए शुल्क नहीं रखे गए हैं बस इसकी शर्ते है क्रेटर के पास काम से कम 1,00,000 सब्सक्राइबर होने चाहिए। और कुछ आवश्यक दस्तावेज होनी चाहि।
Overall Bihar Social Media And Online Media Policy 2024
Article | Bihar Social Media Influencer Scheme 2024 Rs 50k Per Month |
Department | Information and Public Relations Department |
Application Accept Mode | Online |
Application Start Date | 30.11.2024 |
Application Last Date | 15.12.2024 |
Eligibility Criteria Bihar Social Media Influencer Scheme 2024
बिहार सरकार की अनोखी पहल! सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स, वेब मीडिया और मोबाइल ऐप चलाने वालों के लिए सुनहरा मौका इस योजना का लाभ लेने के लिए कुछ पात्रता शर्तें निर्धारित की गई हैं, जिनका पालन करना अनिवार्य है:
- आवेदक को पॉपुलर सोशल मीडिया जैसे “Facebook” or “Youtube” or “Instagram” or “Twitter” पर कम से कम 1 लाख सब्सक्राइब या Follower होना आवश्यक है।
- आवेदक को “GST” प्रमाण पत्र या व्यक्तिगत के लिए 1 वर्ष का “Income Tax Return” प्रमाण पत्र होना चाहिए।
- आवेदक के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, और बैंक पासबुक भी होना चाहिए ।
- आवेदक को पिछले 6 माह की “Google Analytics Report” भी प्रस्तुत करनी होगी
How to Apply Bihar Social Media Influencer Scheme 2024 Online?
अगर आप इस Bihar Social Media And Online Media Policy 2024 योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए चरणों को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें
- Step: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट “https://eadvtprd.bihar.gov.in/smempanel/SMdefault.aspx“पर चले जाएं।
- Step: उसके बाद “Bihar Social Media Influencer Scheme 2024” पर क्लिक करें।
- Step: उसके बाद पापुलर “Platform” को सेलेक्ट करें।
- Step: उसके बाद आप अपने प्लेटफार्म के बारे में “Basic Details” भरें।
- Step: उसके बाद मांगे गए “Important Document” को “Upload” करें।
- Step: उसके बाद सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक जांच करें।
- Step: उसके बाद “Final Submit” बटन पर क्लिक करें।
- Step: उसके बाद एप्लीकेशन को “Print Out” कर सुरक्षित रख ले।
References and Sources for Bihar Social Media Influencer Yojana 2024
यह लेख सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के आधिकारिक वेबसाइट द्वारा रिलीज किए गए नोटिफिकेशन से लिया गया है और हम इसे अपने दैनिक जीवन से जोड़ के आसान भाषा में आप सभी के सामने प्रस्तुत करने की कोशिश किए हैं आप नीचे दिए गए लिंक का Use करके आप इस तरह की योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं
Influencer Scheme | Apply Online |
Official Notification |
Conclusion for Bihar Social Media And Online Media Policy 2024
इसी तरह की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे वेबसाइट पर डेली विजिट कर सकते हैं या हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब या हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में भी ज्वाइन हो सकते हैं क्योंकि अब ऐसा समय आ चुका है कि आपको हर समय अपडेट होना अति आवश्यक है ।