Bihar Study Kit Yojana 2024 Online Apply Best

Bihar Study Kit Yojana 2024 Online Apply: बिहार सरकार के द्वारा श्रम संसाधन विभाग के अंतर्गत बिहार स्टडी किट योजना शुरू की गई है जिसमें किसी भी प्रकार का नौकरी की तैयारी या कंपटीशन कर रहे छात्र एवं छात्राएं इस Bihar Study Kit Scheme का लाभ ले सकते हैं इसके लिए विद्यार्थियों को अपने जिले … Read more

Bihar Study Kit Yojana 2024 Online Apply: बिहार सरकार के द्वारा श्रम संसाधन विभाग के अंतर्गत बिहार स्टडी किट योजना शुरू की गई है जिसमें किसी भी प्रकार का नौकरी की तैयारी या कंपटीशन कर रहे छात्र एवं छात्राएं इस Bihar Study Kit Scheme का लाभ ले सकते हैं इसके लिए विद्यार्थियों को अपने जिले के नियोजनालय में रजिस्ट्रेशन कराना होगा। नियोजनालय में परीक्षार्थियों के अध्ययन के लिए विशेष कक्ष बनाया गया है। यहां पर अत्याधुनिक तकनीक की लाइब्रेरी भी है। समय-समय पर विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ भी बुलाए जाते हैं, जो विभिन्न परीक्षाओं लिए विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हैं।

Bihar Study Kit Yojana 2024 Online Apply

Bihar Study Kit Yojana 2024 Online Apply: स्टडी किट के लिए जिला नियोजनालय में करें आवेदन लाभ होगा छात्र-छात्राओं के बीच नि:शुल्क वितरित होगा स्टडी किट पारिवारिक आय एक लाख 80 हजार से कम होना चाहिए। श्रम संसाधन विभाग, जिला नियोजनालय की ओर से स्टडी किट योजना अंतर्गत आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं। यह योजना निःशुल्क है। योजना का लाभ लेने के लिए नियोजनालय में न्यूनतम छह माह का निबंधन,

Bihar Study Kit Yojana 2024 Online Apply

सरकारी सेवा के लिए रिक्ति के विरूद्ध आवेदन का साक्ष्य, सरकारी सेवा के मापदंड के अनुसार उम्र सीमा, बिहार राज्य का निवासी, वार्षिक पारिवारिक आय अधिकतम 1 लाख 80 हजार रुपये से कम व शैक्षणिक योग्यता परीक्षावार अनुमान्य रहना चाहिए।

What is Bihar Study Kit Yojana 2024?

पटना का श्रम संसाधन विभाग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को स्टडी किट उपलब्ध कराने की तैयारी कर रहा है। आर्थिक रूप से कमजोर परीक्षार्थियों को स्टडी मटेरियल खरीदने में होने वाली परेशानी को देख यह निर्णय लिया गया है। इसके अलावा 18 से 35 वर्ष के लोगों को टूल किट देने की तैयारी की जा रही है।

Overview of Bihar Study Kit Scheme 2024

Name of Article Bihar Study Kit Yojana 2024
Name of Scheme Study Kit Scheme
Registration Fee
00/-
Application Accept Mode Offline
Study Kit Yojana Registration Start Date 24.10.2024
Study Kit Yojana Registration Last Date N/A

 

Qualification for Bihar Study Kit Yojana 2024

प्रदेश के युवाओं को सार्वजनिक क्षेत्र में रोज़गार हेतु प्रतियोगिता | परीक्षा की तैयारी के लिए स्टडी किट निःशुल्क प्रदान किया जाता है। योग्यताः

  • नियोजनालय में न्यूनतम छह माह पूर्व का निबंधन ।
  • बिहार राज्य के मूल निवासी हो ।
  • लाभुक / अभ्यर्थी की वार्षिक पारिवारिक आय ₹ 1,80,000/– से कम हो।
  • अभ्यर्थी द्वारा सरकारी सेवा संबंधी परीक्षा हेतु आवेदन का साक्ष्य प्रस्तुत करना होगा।
  • उम्र संबंधित परीक्षा के मापदंड के अनुरूप ।
  • लाभुकों के चयन में दिव्यांगजन, Transgender, अनुसूचित जाति/जनजाति, आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग एवं महिला वर्ग को प्राथमिकता दी जाएगी।

How to Apply Bihar Study Kit Yojana 2024 Online?

आप अपने जिले के नियोजनालय भवन में करना होगा आवेदन इन योजनाओं का लाभ लेने वाले अभ्यर्थी को श्रम संसाधन विभाग के अवर प्रादेशिक नियोजनालय सह मॉडल करियर सेंटर, नियोजन भवन में आवेदन कराना होगा। नियोजनालय आवेदनों पर विचार करने के उपरांत किट उपलब्ध कराएगा।

Important Link

नीचे दिए गए इंर्पोटेंट लिंक के माध्यम से आप इस योजना के तहत जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं या देख सकते हैं:

Official Notification Pdf
New Post Visit Here

 

Conclusion

दोस्तों इस आर्टिकल में बिहार स्टडी किट योजना के तहत जितने भी इनफॉरमेशन थे वह हम लाइव आपके सामने शेयर किए हैं उम्मीद है आपको यह जानकारी काफी हेल्पफुल लगा होगा आने वाले अपडेट के लिए आप इस वेबसाइट को फॉलो कर सकते हैं और कोई चीज की जानकारी या पूछताछ करनी हो तो कमेंट जरुर करें ताकि उसे कमेंट को पढ़ के उचित प्रतिक्रिया दे सकें

Profile Picture

Author: Vikash Kumar

विकास कुमार एक अनुभवी शिक्षा विशेषज्ञ हैं, जिनके पास 10 वर्षों का अनुभव है । वे विशेष रूप से भर्ती अद्यतन, शैक्षिक नीतियों और नवीनतम शैक्षिक समाचारों में गहरी विशेषज्ञता रखते हैं। उन्होंने शिवम कॉलेज बख्तियारपुर, पटना और बीएसडीसी सदर, खगड़िया में संस्थान के साथ काम किया है और वे छात्रों और शिक्षकों के लिए मूल्यवान जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Instagram Profile Facebook Profile

Queries / Feedback

Voice Search + Join Social Button
error: Content is protected !!