LNMU PhD Admit Card 2025-26 Download Best

LNMU PhD Admit Card 2025-26 Download बिहार सरकार शिक्षा विभाग के द्वारा ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के अंतर्गत पीएचडी कोर्सेज में एडमिशन हेतु एंट्रेंस एग्जाम 9 मार्च 2025 को आयोजित होने वाला है। इसके लिए एलिजिबल छात्र एवं छात्राएं 03 मार्च 2025 से एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। LNMU PhD Admit Card 2025-26 Online … Read more

LNMU PhD Admit Card 2025-26 Download बिहार सरकार शिक्षा विभाग के द्वारा ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के अंतर्गत पीएचडी कोर्सेज में एडमिशन हेतु एंट्रेंस एग्जाम 9 मार्च 2025 को आयोजित होने वाला है। इसके लिए एलिजिबल छात्र एवं छात्राएं 03 मार्च 2025 से एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।

LNMU PhD Admit Card 2025-26 Online Download & More Details

LNMU PhD Admit Card 2025 Online Download ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (एलएनएमयू) ने 2025 के लिए पीएचडी प्रवेश के संबंध में एक महत्वपूर्ण अपडेट जारी किया है, जो उम्मीदवारों को एक प्रतिष्ठित संस्थान में डॉक्टरेट की पढ़ाई करने का अवसर प्रदान करता है। नवीनतम LNMU PhD Admit Card Notification 2025 पीएचडी कार्यक्रमों में नामांकन के इच्छुक लोगों के लिए पात्रता मानदंड, आवेदन प्रक्रिया और प्रमुख तिथियों की रूपरेखा तैयार करता है। यह अपडेट विशेषज्ञ मार्गदर्शन के तहत अपने चुने हुए क्षेत्रों में उन्नत शोध करने का लक्ष्य रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा मौका है।

LNMU PhD Admit Card 2025-26 Download Online
LNMU PhD Admit Card 2025-26 Download Online

 

Overall Mithila University (LNMU) Ph.D. Admit Card Test (PAT) 2025

Article LNMU PhD Admit Card 2025-26 Download Link
University Lalit Narayan Mithila University (LNMU)
Amit Card Download Mode Online
Ph.D Admit Card Issue Date 03.03.2025
LNMU Ph.D Examination Date 09.03.2025 (Postponed)

 

Eligibility Criteria LNMU PhD Admit Card 2025 Entrance Exam (PAT)

अगर आप भी मिथिला यूनिवर्सिटी में नए कोर्स एचडी में एंट्रेंस एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो उनके लिए कुछ पात्रता शर्तें निर्धारित की गई हैं, जिनका पालन करना अनिवार्य है:

  • अभ्यर्थी के पास कम से कम लॉगिन आईडी और पासवर्ड होना चाहिए।
  • अभ्यर्थी के पास एप्लीकेशन फार्म आईडी होना चाहिए।

How to Download LNMU PhD Admit Card 2025-26 Online?

अगर आप भी ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी में पीएचडी कोर्सेज के लिए एंट्रेंस एग्जाम लेना चाहते हैं तो उसके लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करना बहुत जरूरी है निम्नलिखित चरणों को फॉलो करके डाउनलोड कर सकते हैं :

  1. Step: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट “lnmupat.in” पर जाएं।
  2. Step: उसके बाद “LNMU PhD Admit Card 2025-26 Download” पर क्लिक करें।
  3. Step: उसके बाद “Sign In” पर क्लिक करें।
  4. Step: उसके बाद आप अपना “User id” भरें और “Password” को भरें।
  5. Step: उसके बाद “Admit Card” को अच्छे से जांच करने के उपरांत “Download” पर क्लिक करें।
  6. Step: उसके बाद प्राप्त “eAdmit Card” को रंगीन में “Print Out” निकलवा लें।

References and Sources

यह लेख ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के आधिकारिक वेबसाइट से जारी किए गए ऑफिशल नोटिफिकेशन से लिया गया हैं जिसे हम दैनिक जीवन से जोड़कर इस लेख को विस्तार पूर्वक प्रस्तुत किए हैं आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

PhD Admit Card Wait for New Notice
Official New Notification View (Postponed)
PPU PhD Admit Card Download

 

Conclusion LNMU PAT 2025 Admit Card

एलएनएमयू पीएचडी प्रवेश अपडेट 2025 आवेदन प्रक्रिया के बारे में विवरण पर भी प्रकाश डालता है। उम्मीदवारों को आधिकारिक एलएनएमयू वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा, आवेदन पत्र भरना होगा और समय सीमा से पहले आवश्यक शुल्क का भुगतान करना होगा अयोग्यता से बचने के लिए दस्तावेजों का सटीक और पूर्ण प्रस्तुतीकरण आवश्यक है।

lnmu phd admit card 2025 release date

Applicants have to download the admit card on 24 February 2025 to appear in the exam hall. LNMU PAT (PhD admission Test) is to be held on 01 March 2025.

Profile Picture

Author: Vikash Kumar

विकास कुमार एक अनुभवी शिक्षा विशेषज्ञ हैं, जिनके पास 10 वर्षों का अनुभव है । वे विशेष रूप से भर्ती अद्यतन, शैक्षिक नीतियों और नवीनतम शैक्षिक समाचारों में गहरी विशेषज्ञता रखते हैं। उन्होंने शिवम कॉलेज बख्तियारपुर, पटना और बीएसडीसी सदर, खगड़िया में संस्थान के साथ काम किया है और वे छात्रों और शिक्षकों के लिए मूल्यवान जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Instagram Profile Facebook Profile

4 thoughts on “LNMU PhD Admit Card 2025-26 Download Best”

Queries / Feedback

Voice Search + Join Social Button
error: Content is protected !!